गोंडा : जनसंख्या नियंत्रण और धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद सक्रिय

गोंडा : गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद गोंडा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष श्रीकांत मिश्र की अगुवाई में जनसंख्या कानून बनाने की मांग समेत अन्य बिंदुओं को लेकर डीएम कार्यालय पर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें सरकारी जमीन पर बनी दरगाह को ध्वस्त कराने की मांग भी शामिल रही।

सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि देश में हिंदुओं के त्योहारों पर अशांति फैलाई जाती है और सुनियोजित तरीके से आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को अधिकतम तीन बच्चे पैदा करने का ही अधिकार होना चाहिए, इसके लिए कानून बनाया जाए। अवैध धर्मांतरण करने वालों को फांसी देने का कानून बने। समान नागरिक संहिता का केंद्रीय कानून लागू किया जाए। भारत में बुर्का पर प्रतिबंध लगाया जाए।

प्रमुख लोगों में फूलचंद, शिवराम सिंह, सुनील तिवारी और पवन कुमार द्विवेदी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें