
- डग्गामार वाहनों पर पुलिस की चला चाबुक , एक वाहन की नीली बत्ती उतारी
Gonda : पुलिस के बिना कहीं पत्ता नहीं हिल सकता यदि वास्तव में पुलिस चाह ले। इस बात की तस्वीर बुधवार सुबह शहर में देखने को मिली, जब आईजी अमित पाठक सुबह 6 बजे दल-बल के साथ गुरुनानक चौराहे पर अचानक निरीक्षण को पहुँचे। इस दौरान रोडवेज के पास अवैध रूप से चल रहे डग्गामार वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके पर रोडवेज को चूना लगा रहे आठ वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया, साथ ही एक निजी वाहन में लगी नीली बत्ती उतरवा दी।

अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया। सुबह-सुबह चौराहे पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी से लोग हालात समझ ही नहीं पाए। आईजी को शिकायत मिली थी कि रोडवेज बस स्टेशन के पास अवैध टैक्सी स्टैंड बनाकर वाहन सवारियां उठा रहे हैं, जिससे रोडवेज को राजस्व का नुकसान हो रहा है और यातायात प्रभावित हो रहा है।

यातायात माह के दौरान की गई इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि—
- अवैध तरीके से चलने वाले वाहन शहर में नहीं छोड़ेंगे।
- नीली/लाल बत्ती और अवैध सायरन का दुरुपयोग करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
आईजी अमित पाठक ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने वाली किसी भी अवैध गतिविधि, रोड अतिक्रमण और अवैध सवारी ढोने की व्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।











