
Gonda : परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर कुम्हारनपुरवा गांव में सोमवार सुबह बेटी और पिता की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, विवाहिता बेटी संगीता और उनके पिता मंगल कुम्हार (58 वर्ष) की हत्या की गई।
घटना के मुताबिक, संगीता की शादी 2017 में बकसैला गांव निवासी पवन से हुई थी। दामाद पवन और संगीता गाजियाबाद में रहते थे। जमीन-जायदाद का मामला और बेटी-पिता की संपत्ति दामाद को मिलने से नाराजगी के चलते सोमवार को पवन अपने ससुराल राजापुर आया और बेटी व ससुर के साथ मारपीट की। आरोप है कि उसने करंट लगाया और गला दबाकर हमला किया।
घटनास्थल पर शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दामाद पवन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पिता मंगल को अचेतावस्था में एंबुलेंस से सीएचसी परसपुर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। गंभीर अवस्था में उपचार के दौरान मंगल की मौत हो गई। संगीता की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई:
सूचना पाकर एडिशनल एसपी, करनैलगंज सीओ अभिषेक दवाच्या और परसपुर थाना एसओ अनुज त्रिपाठी भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। ग्राम प्रधान कमलेश सिंह ने घटना की तहरीर पुलिस को सौंप दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दामाद को हिरासत में लिया गया है।