
Gonda : बेलसर के मां बाराही देवी मंदिर पर द्वितीया के दिन सांसद करण भूषण सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने माथा टेका और त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए माता जी का आशीर्वाद मांगा।
गोंडा से 30 किलोमीटर दूर स्थित मां बाराही मंदिर पर सुबह सात बजे से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाता है। यहां आने वाले भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए माता जी से प्रार्थना करते हैं। बरौली, जफरापुर, उमरीबेगनगंज समेत दर्जनों गांवों के भक्त यहां आते हैं।
दिल्ली से आए देवेश मिश्र ने बताया कि वह बचपन से यहां आ रहे हैं। बलिया से आई एक महिला ने कहा कि अब मंदिर में व्यवस्था सही है। सांसद करण भूषण सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान भी वे यहां आए थे और माथा टेका, जिसके बाद उन्हें जीत मिली। उनके पिता जी भी चुनाव के समय यहां आते रहे हैं।
इसी तरह काली भवानी मंदिर और खैरा भवानी मंदिर में भी मां के भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। पुजारी साध्वी रामा देवी ने बताया कि यह मंदिर शक्तिपीठ में शामिल है।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल गोवा गार्डियंस के सह-मालिक बने, चौथे पीवीएल सत्र से पहले लीग में पदार्पण
Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी