
- दुल्हापुर बनकट में मिशन शक्ति के तहत लगी आइजी, डीएम का चौपाल
Gonda : समाज में आर्थिक व सामाजिक स्तर पर पिछड़े बरवार समाज की लड़कियां घरों से बाहर स्कूल पढने आ रही हैं और गुरुवार को लगे चौपाल में आइजी अमित पाठक व डीएम प्रियंका निरंजन ने बेटियों से संवाद कर आर्थिक स्वावलंबन पर जोर दिया।

समाज में बरवार जाति से गगा बरवार विधायक हुए तो समाज के लोग जागरूक हुए इसके बाद से बरवार समाज के बच्चा ने पढ़ाई शुरू की। गुरुवार को दुल्हापुर बनकट में अधिकारियों की चौपाल लगी तो डीएम प्रियका निरजन व सीडीओ अंकिता जैन ने बेटियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वालबन, सुरक्षा को लेकर टिप्स दिये। आइजी अमित पाठक ने आर्थिक स्वावलंबन पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में बेटिया आगे आयेगी तभी मिशन शक्ति अभियान की सफलता मानी जाएगी। इस मौके पर डीएम सीडीओ आइजी ने बालिकाओं को सम्मानित किया किसानों को बीज के मिनी किट प्रदान किये गये।
