Gonda : मिशन शक्ति 5 के तहत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन, डीएम ने काटा केक

Gonda : प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिला महिला अस्पताल, गोंडा में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नवजात कन्याओं के जन्म की खुशी में केक काटकर माताओं को उपहार दिए। उन्होंने कहा कि बेटियों को स्वस्थ, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने में माताओं का अमूल्य योगदान है, इसके लिए समाज को आगे आना होगा। सभी बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में जन्मी नवजात बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए उनकी माताओं को बेबी किट प्रदान की। इस किट में नवजात की देखभाल से संबंधित आवश्यक वस्तुएं जैसे कपड़े, तेल, साबुन, डायपर, तौलिया आदि शामिल थे। जिलाधिकारी ने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” की भावना को सशक्त करने के लिए ऐसे आयोजनों की विशेष आवश्यकता है, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और समानता की भावना को बल मिले।

मौके पर सीएमओ, डीपीओ, सीएमएस डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. माधुरी त्रिपाठी, ज्योत्सना सिंह, चेतना सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित

धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें