Gonda : शिक्षक भर्ती के नाम पर 10 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

Gonda : गोंडा में वित्त पोषित स्कूलों में शिक्षक नौकरियों को रेवड़ी की तरह बाटे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रबंध तंत्र के अधिकारों का गलत इस्तेमाल करते हुए कई लोगों से पैसे लिए गए, लेकिन उन्हें नौकरियां नहीं दी गईं।

इस घोटाले के खिलाफ पीड़ित रमेश मौर्य ने नगर कोतवाली में सत्य प्रकाश शुक्ल और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। मामला सार्वजनिक होने के बाद गिरोह में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित ने 2018 में एडेड स्कूल में शिक्षक की नौकरी दिलाने के लिए 10 लाख रुपये दिए थे। नौकरी न मिलने पर 4 लाख रुपये वापस किए गए, जबकि बाकी 6 लाख रुपये अब तक नहीं लौटाए गए। वर्तमान में आरोपित सत्य प्रकाश का मोबाइल बंद है और वह अपने घर पर भी नहीं दिखाई दे रहा।

इससे पहले कटरा बाजार थाना में भी संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले पर मीडिया से बातचीत में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, मनोज कुमार रावत ने पुष्टि की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें