Gonda : फर्जी एसटीएफ बन लूटे खोदाई में मिले पांच सौ नौ चांदी के सिक्के

  • पुलिस ने छह आरोपियों को धर दबोचा

Gonda : दो दिन पहले बाबा कुटी ठाकुरापुर में मंदिर निर्माण के लिए खोदाई के दौरान एक कलश में पांच सौ नौ सिक्के मिले, जिन्हें लेकर कुटी की गाड़ी से बालपुर बाजार जा रहे थे कि रास्ते में एक मारुति कार से आए चार-पांच लोगों ने गाड़ी रुकवाकर सिक्कों को जांच के लिए ले लिया। इसके बाद पेट्रोल पंप के पास कथित एसटीएफ के लोगों ने पुजारी व अन्य लोगों को भगा दिया और सिक्के लेकर फरार हो गए।

पुलिस उपेंद्र सिंह निवासी जिला रोहतास ने देहात कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया कि वह महंत धर्मदास व संजय दास के साथ रहते हैं। 17 दिसंबर को मंदिर निर्माण के लिए खोदाई के दौरान कलश में 509 सिक्के मिले। परसपुर मोड़ पर एसटीएफ के नाम से लोग मिले और साथ चलने को कहा। रास्ते में उन्होंने सभी लोगों को भगा दिया और सिक्के लेकर चले गए।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि एएसपी मनोज रावत की अगुवाई में पांच टीमें लगाई गईं। 20 दिसंबर को पुलिस ने घटना का खुलासा कर छह लोगों को गिरफ्तार कर एक कलश, 431 सिक्के, एक कार और दो पुलिस आईडी कार्ड बरामद कर लिए। चौबीस घंटे के भीतर माल बरामद होने से जन विश्वास बढ़ा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें