
Gonda : खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है जहां कटरा बाजार थाना क्षेत्र के गुलाम पुरवा ग्राम पंचायत के चौदहा-मेटुकहा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने झाड़ियों में एक महिला का शव मिला। मृतका की पहचान राजकुमारी 40 पत्नी खुरभुर के रूप में हुई है, जो दो दिन पहले शुक्रवार शाम घर से निकली थीं।
परिजनों के अनुसार, राजकुमारी शुक्रवार शाम घर से दूसरी पत्नी चंचल के साथ निकली लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों और ग्रामीणों ने रातभर खोजबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार दोपहर करीब 230 बजे फिर से तलाश शुरू की गई, तो राजकुमारी का शव झाड़ियों में बरामद हुआ।
सूचना पर कटरा थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतका के पति खुरभुर की दो शादियां हैं और राजकुमारी से उसके चार बच्चे हैं। पुलिस ने दूसरी पत्नी चंचल को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है। पति जांच के दायरे में है। कोतवाल राजेश सिह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।