गोण्डा : शराबी पति ने पत्नी की धारदार हथियार से कर दी हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

गोण्डा। उत्तर प्रदेश के गोण्डा में वजीरगंज थानाक्षेत्र के गौरिया गाँव में घरेलू विवाद में हैवान बने पति ने पत्नी की जीवन लीला समाप्त कर दी सूचना पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर घटना की जाँच-पड़ताल में जुट गई है इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

बताया जाता है कि, आरोपी पति छोटेलाल जमीन बेचना चाहता था लेकिन पत्नी छोटका देवी उसका विरोध कर रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से कहासुनी चल रही थी। आज विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर छोटेलाल हैवान बन गया और अपनी पत्नी छोटका पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी और मौके से छोटेलाल फरार हो गया
घटना के समय बच्चों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया, लेकिन तब तक छोटका देवी की सांसें थम चुकी थीं।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। ऐसी घटना समाज को झकझोरदेती है आखिर हमारा समाज कहां जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें