
- तीन सदस्यीय कमेटी ने देखे स्टाल, देंगे जजमेंट
- डीएम नेहा शर्मा की अभिनव पहल, सामाजिक सरोकार को दिया बढ़ावा
गोंडा। देवीपाटन मंडल का गोंडा पहला जिला बना जहां पर पहली बार एक दिवसीय फलावर शो का आयोजन किया गया जिसमें जिला उदयान, वन विभाग, नगर पालिका परिषद, एनआरएलएम, पंचायतीराज, आबकारी आरटीओ, गन्ना कृषि, स्वास्थ्य, आइटीआइ, एलबीएस, नारीज्ञानस्थली, मेडिकल कालेज, जेल ने प्रतिभाग किया।
यहां पर फलावर रंगोली सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। सब्जी का पंडाल, खांद बीज, अलग अलग तरीके के फूल रंग बिखेर रहे थे। डीएम नेहा शर्मा ने सभी पंडाल का निरीक्षण किया और एक तीन सदस्यीय कमेटी अपनी राय देगी जिसके आधार पर विजयी पंडाल को पुरस्कृत किया जाएगा।

डीडी प्रेम ठाकुर, डीपीआरओ लालजी दुबे, डीफओ पंकज कुमार शुकल, डीडीओ सुशील कुमार डीएचओ रश्मि शर्मा, प्राचार्य रविंद्र पाडेय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।