
Gonda : आगामी 27 एवं 28 को आयोजित छठ पूजा महापर्व के दृष्टिगत जिले में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और आइजी अमित पाठक ने खैराभवानी मंदिर पोखरा, बडगांव परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और आइजी ने छठ पूजा वाले घाटों पर की जा रही तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया तथा अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष रूप से प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वैरिकेडिंग, जलपरिसर में नाव की व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती, स्वच्छता एवं यातायात नियंत्रण से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर पहुँचते हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को रात्रि में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
एसपी विनीत जायसवाल ने महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : Gurugram : अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश, तीन नाइजीरियन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
Agra : सड़क हादसे में पुलिस टीम की कार ट्रक से भिड़ी, मुख्य आरक्षी सहित दो की मौत, 5 घायल











