गोंडा : दलित किशोरी की गला दबाकर हुई हत्या, पुलिस ने तीन को उठाया – सपा नेता सूरज सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर दिलाया न्याय का भरोसा

गोंडा : शुक्रवार को धान का खेत देखने गई दलित किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। उधर, सदर विधानसभा के प्रत्याशी सूरज सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

मृतक बालिका की माँ और बाप ने कल से भोजन त्याग दिया है। गाँव में कोहराम मचा हुआ है। उधर, एसपी की पाँच टीम हत्या के सुराग तलाश रही हैं। मौके पर लड़की का छोटा मोबाइल मिला था।

मृतका की माँ रो-रोकर कह रही है कि बेटी ज्योति की शादी के लिए तीस हजार रुपये छिपाकर रखे थे, अब क्या करेगी। पिता दिव्यांग हैं। किशोरी कक्षा 12 पास थी।

कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें