Gonda : कोऑपरेटिव बैंक प्रबंधक और कर्मचारियों पर वित्तीय अनियमितता का आरोप, पीड़ितों ने एसपी से की शिकायत

Gonda : गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित कोऑपरेटिव बैंक बड़गांव में प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने एसपी से शिकायत की।

पीड़ित राम विलास ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि 18 लाख रुपए का कर्ज स्वीकृत कराया गया, लेकिन 17 लाख रुपए हस्तांतरित किए गए। इसके अलावा, इसमें 10 लाख और 9 लाख रुपए दूसरे खाते में भेजे गए और 2 लाख रुपए का गड़बड़ हुआ।

राज प्रसाद, निवासी बहलोलपुर ने बताया कि उन्होंने संपत्ति पर पत्नी के नाम 11 लाख का लोन लिया था, लेकिन उनके कागजात पर मौर्य भंडार के नाम से 33 लाख रुपए निकाल लिए गए। दो लाख 80 हजार रुपए बाद में वापस मिल गए।

शिवेंद्र दूबे, निवासी बहलोलपुर ने कहा कि उन्होंने 9 लाख रुपए का होम लोन लिया था, लेकिन बाद में बैंक ने इसे 31 लाख रुपए कर दिया।

प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया कि बैंक शाखा प्रबंधक पवन कुमार पाल, फील्ड अफसर सुशील कुमार गौतम, बैंक कैशियर पवन कुमार तिवारी और बैंकमित्र राघवराम उर्फ रघु ने मिलकर खाताधारकों से खाता खुलवाया, स्टांप पेपर और अंगूठा/सिग्नेचर करवाया और लोन फाइल तैयार की।

एसपी ने बताया कि इस प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें