गोंडा: जीआइसी स्कूल के पास पटरी दुकानदारों के लिए बन रही स्थायी दुकानों पर विवाद

गोंडा, शहर में पटरी दुकानदारों के लिए स्थायी दुकाने जीआइसी स्कूल के पास बन रही है जिससे स्कूल का लुकअप बिगड़ जायेगा, इसके अलावा परीक्षा के समय वाहन खड़ा करने की समस्या होगी। अब कालेज व प्रशासन आमने सामन आ गये है।

डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर नगर पालिका परिषद शहर में सड़क व चाहरदीवारी के बीच की जमीन पर दर्जनों दुकाने बना रहा है जिससे बेरोजगार पटरी दुकानदार व्यवस्थित किये जा सके। अब गुरुनानक चौराहे के पास ये दुकाने बनायी जा रही है जिसका असर जीआइसी स्कूल पर पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन डीएम राम बहादुर ने जीआइसी की चाहरदीवारी का अतिक्रमण हटवाया था। प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार पटेल ने डीएम व डीआइओएस को पुत्र भेजकर दुकान निर्माण का विरोध जताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ