गोंडा : क्षेत्र पंचायत की बैठक में 23 करोड़ के प्रस्ताव पर बनी सहमति

गोंडा । केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार महिला सशक्तीकरण पर विशेष बल दे रही है। इसमें सबके सहयोग की जरूरत है। विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार भी मुहैया हो रहा है। यह बाते सोमवार को ब्लाक परिसर में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में मुख्य अतिथि मनकापुर कोट प्रबंधक हरीश पांडेय ने कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी व संचालन विनय कुमार मिश्र उर्फ बब्बू ने किया।
क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक में पिछली बैठक के कार्यवाई की पुष्टि, निशुल्क बोरिंग योजना, गौ आश्रय केंद्र निर्माण, आजीविका मिशन आदि योजनाओं पर चर्चा की गई।

इसके पूर्व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष जगदेव चौधरी ने विकास कार्यो के लिए सर्व सम्मति से क्षेत्र पंचायत ,मनरेगा ,राज्य वित्त के लिए लगभग 23 करोड़ रुपए का प्रस्ताव स्वविकृति किया। जिसमें मनरेगा योजना से लगभग 20 करोड़ के प्रस्ताव में 11 करोड़ 57 लाख 85 हजार कच्चे कार्यों में व 07 करोड़ 71 लाख 90 हजार पक्के कार्यों में खर्च किया जाना है। इससे 12 हजार 09 सौ 96 परिवारों को रोजगार उपलब्ध होगा। इसी क्रम में क्षेत्र पंचायत निधि से 03 करोड़ 20 लाख विकास कार्यों के लिए पास किया गया। जिसमे 15वें वित्त से 01 करोड़ 10 लाख व राज्य वित्त से 02 करोड़ 10 लाख रुपए के कार्ययोजना का प्रस्ताव रखा गया। खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र पंचायत एक गांव से दूसरे गांव वाले संपर्क मार्ग का कार्य करवाती है। क्षेत्र पंचायत से इंटरलाकिंग, सीसी रोड, नाली निर्माण, मुलिया, सोलर लाइट, स्वक्षता, पेयजल आदि के कार्य कराए जाते हैं। कार्यक्रम में अति उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिला शीला देवी, इंद्रावती, पिंकी सोनकर, शीला मिश्रा व सोभावती को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बाबूलाल शास्त्री, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख यूपी सिंह,मोल्हू वर्मा, नगर अध्यक्ष दुर्गेश सोनी, जिला पंचायत सदस्य प्रमोद चंचल,जनार्दन वर्मा,राजन पान्डेय, सभासद वैभव सिंह ,केके सिंह, पप्पू सिंह,अवधेश उपाध्याय,धनपतिधर शुक्ल, एपीओ अमित राव, एडीओ पंचायत राकेश श्रीवास्तव आदि प्रधान, बीडीसी व अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें