गोण्डा : आयुक्त ने की कानून-व्यवस्था व अभियोजन कार्यों की मंडलीय समीक्षा, डीएम-एसपी को दिए निर्देश

  • जनता की सुरक्षा सर्वोपरि” — आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अधिकारियों को किया सचेत
  • महिला-शिशु अपराध और लंबित मुकदमों पर विशेष समीक्षा, अभियोजन को प्रभावी बनाने के निर्देश
  • मंडलीय समीक्षा बैठक में अपराध नियंत्रण व न्यायिक कार्यों पर जोर, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
  • आयुक्त ने की कानून-व्यवस्था व अभियोजन कार्यों की मंडलीय समीक्षा

गोण्डा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र अमित पाठक की उपस्थिति में गुरुवार को मंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के साथ कानून-व्यवस्था और अभियोजन कार्यों की मंडलीय समीक्षा की। कमिश्नरी सभागार में आयोजित इस बैठक में अपराध नियंत्रण, लंबित अभियोजन मामलों की स्थिति, न्यायालयों में समयबद्ध पेशी तथा संवेदनशील मामलों में की गई कार्यवाही की विस्तार से चर्चा की गई।

आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर स्तर पर समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा और न्याय की समयबद्ध उपलब्धता सरकार की प्राथमिकता है, जिसे सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में विशेष रूप से महिला एवं बच्चों से जुड़े अपराध, राजस्व संबंधी विवाद, जमीनी विवाद और लंबित मुकदमों की स्थिति की समीक्षा की गई। आयुक्त ने अभियोजन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मुकदमों की पैरवी प्रभावी ढंग से की जाए ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके और अपराध पर अंकुश लगे। साथ ही, डीएम और एसपी को निर्देश दिए कि अपने-अपने जिलों में नियमित रूप से कानून-व्यवस्था की समीक्षा करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें