गोंडा : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

गोंडा। रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय नकहा बसंत में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना ;एनएसएसद्ध इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवियों ने ग्राम सभा सोनहरा के ;पुराई पुरवा द्धबस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही नालियों की साफ सफाई करते हुए कूड़ा एकत्रित कर नष्ट किया। कार्यक्रम अधिकारी साहब राम यादव ने बताया कि स्वयंसेवियों को दायित्व दिए गए हैं। जिसमें शिक्षाए साक्षरताए स्वास्थ्यए परिवार कल्याण और पोषणए स्वच्छताए पर्यावरण संरक्षणए सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध अभियान आदि के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को स्वच्छता कार्यक्रम में स्वयंसेवी मुस्कानए माधुरी गौतम शिल्पी गौतम भानु सिंहए अखंड प्रताप मिश्र विनोद गौतम हरि ओम कृष्ण गोपाल अभियान में उत्साह पूर्वक शामिल हुए।शिविर बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के प्राध्यापक भूगोलवेत्ता रवि कुमार पांडे ने कहा कि एनएसएस समाज सेवा की पहली सीढ़ी हैए जहां स्वयंसेवी के व्यक्तित्व व चरित्र का विकास होता है। शिविर में रहकर अनुशासन का पालन बहुत जरूरी है। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कियाए साथ ही संकल्प गीत के साथ बौद्धिक सत्र का समापन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें