
सोनबरसा, गोंडा। गोंडा उतरौला मार्ग इन दिनों जानलेवा बन कर राहगीरों की जिंदगियां निकल रहा है, बीते शनिवार की शाम सात बजे सालपुर चौकी क्षेत्र स्थित न्यू इंडिया स्कूल के पास बाइक सवार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार हरिओम और धीरज को गंभीर रूप से चोटिल हुए थे, स्थानीय लोगों की मदद से निजी चिकित्सा के यहां उपचार कराने के बाद दस वर्ष के धीरज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, शव को पोस्ट मार्टम भेजने के बाद मृतक धीरज का भाई जो साइकिल चला रहा था, उसने तहरीर दे कर बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार डीलक्स मोटर साइकिल सवार का नाम मुकेश प्रजापति पुत्र संगल लाल लीला बभनी के निवासी हैं। इस घटना में मुकेश को भी सिर में गंभीर चोटें आई हैं। रात में घटना की सूचना पर सालपुर चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने बग्गी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भिजवा दिया था, जहां हालत नाजुक होने पर लखनऊ के लिए रिफर किए जाने की सूचना मिली है।
मृतक के भाई हरिओम ने दी गई तहरीर में बताया है कि अपने भाई धीरज को साइकिल पर बिठा कर बाजार से सामान लाने जा रहा था, न्यू इंडियन स्कूल के पास सड़क किनारे गिट्टी के ढेर को बचा कर निकलते पीछे से मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी। पिता हरिपाल सिंह गोल गप्पा बेचने का काम करते हैं।हरिपाल सिंह रूपपूरा थाना नदी गांव जनपद जालौन के मूल निवासी हैं जो वर्तमान समय मे करमडीह बग्गी रोड धानेपुर थाना क्षेत्र में लालता प्रसाद के मकान किराए पर परिवार सहित रह रहे हैं। बेटे की मौत से पिता सहित पूरा परिवार सदमे में है।