
गोडा। शहर के सूरज होटल रोड पर किराये के मकान पर रह रहे शिक्षिका दम्पति विवाद में विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर जान दे दी जिसकी सूचना पत्नी ने पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को अस्पताल भिजवा दिया। इसके के बाद पहुंचे मृतक के भाई विपिन ने शिक्षिका पर हत्या का आरोप लगाकर नगर कोतवाली में तहरीर दी है।
घटना नगर क्षेत्र के सूरज होटल रोड पर किराये के मकान पर रात में घटी जब प्रदीप सिंह पुत्र उमेश प्रताप सिह निवासी गनवरिया परसोनी थाना खरगूपुर की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। मृतक की पत्नी प्राइमरी विद्यालय में शिक्षिका साधना सिंह ने फांसी लगाने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर चौकी प्रभारी रोडवेज पहुंचे तो शव जमीन पर था, शिक्षिका ने बताया कि पति का शव उसने उतारा था। फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
परिजन कोतवाली पहुंचे तो मृतक के भाई विपिन सिंह ने कुछ दिन विवाद होने की बात कह कर नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पत्नी समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाल विपुल पांडेय ने बताया कि शव का पीएम कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : बरेली : पहले रिश्वतखोरी फिर महिला कर्मियों से चैट, ‘गुड मॉर्निंग’ से शुरू होकर ‘लव यू’ तक पहुंची बात