Gonda : प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले बृजभूषण शरण सिंह -‘दिल्ली ब्लास्ट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, बहुत जल्द होगा खुलासा’

Gonda : मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के एक महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे। इस दौरान मनकापुर, छपिया और बभनजोत क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

पत्रकारों से बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली लाल किले के पास हुए ब्लास्ट पर कहा — “यह नहीं होना चाहिए था, गृहमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। यह साफ संकेत है कि पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी अब भी देश को अस्थिर करने की साजिशें रच रहे हैं। परंतु बहुत जल्द इनका पर्दाफाश होगा और दोषियों के साथ वही होगा जो देशद्रोहियों के साथ होना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार मजबूती से कार्य कर रही है, जबकि कांग्रेस के शासनकाल में देश की सुरक्षा कमजोर पड़ी थी। सपा पर निशाना साधते हुए बोले — “जब हमारे जवान शहीद होते थे, तब की सरकारों ने क्या किया था?”

बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए की सरकार ही वहां बनेगी।उन्होंने मशहूर कवि अदम गोंडवी को “सनातन विरोधी” बताया।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अदम गोंडवी की कई कविताओं की जांच चल रही है, क्योंकि उनमें सनातन धर्म के प्रति आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया — “मैंने सवर्ण विरोधी नहीं कहा था, बल्कि सनातन विरोधी कहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें