
नवाबगंज, गोंडा। थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी 35 वर्षीय युवक का शव गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर फेंका गया है।
जानकारी के अनुसार नगवा गांव के गोसाई पुरवा निवासी रामजग उर्फ लल्लन 35 बुधवार की रात लगभग दस बजे घर से निकले थे। गुरुवार सुबह मनकापुर-अयोध्या रेलखंड पर दुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास उनका शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मृतक की मां भिखना देवी का आरोप है कि मृतक बेटे का गांव की एक शादीशुदा महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उन्होंने आशंका जताई कि विवाद के चलते ही बेटे की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर डाल दिया गया।
सूचना पर पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची। आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर राकेश राय ने बताया कि सुबह करीब सात बजे की-मैन सतीश ने ट्रैक पर शव पड़े होने की जानकारी दी थी। वहीं एसएसओ विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से प्रतीत होती है। हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।
यह भी पढ़े : Ayodhya : राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह की मुख्य अतिथि होंगी राष्ट्रपति, नवंबर में होगा भव्य आयोजन