
Gonda : प्रधानी चुनाव के मद्देनजर गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुई झड़प में पूर्व सैनिक आनंद और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के कोयनी गांव की पंचायत के दौरान हुई, जब कुछ दबंगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
घटना के विवरण के अनुसार, झगड़े के दौरान पूर्व सैनिक आनंद, उनके परिवार के किशन यादव और दशरथ यादव पर गांव के दबंग भगवान शंकर, उम सिंह, गौरीशंकर सिंह, आलोक सिंह, सत्यम उर्फ गणेश शंकर सिंह, अतुल तिवारी, श्याम नारायण तिवारी, रात तिवारी और सौरभ शुक्ला द्वारा हमला किया गया। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें तुरंत गोंडा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
घायलों में से पूर्व सैनिक आनंद और किशन यादव की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं, दशरथ यादव का इलाज गोंडा मेडिकल कॉलेज में जारी है और उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना देहात के कोतवाल संजय कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक गोंडा, विनीत जायसवाल ने पूरे मामले का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
घटना के बाद गांव में तनाव फैलने पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे प्रदर्शन करेंगे।
घायलों के परिजनों ने भी घटना के संबंध में नामजद तहरीर थाना देहात में दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।










