गोंडा । जिले में चार फरवरी से विकास की चाल परखने के लिए ब्लाक आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यालय स्थित झंझरी की न्ग्रम पंचायत फिरोजपुर से सीडीओ अंकिता जैन ने की, अन्य पंद्रह ब्लाक में नोडल अधिकारियों ने कमान संभाली। यह सीडीओ की अभिनय पहल मानी जा रही है जब यह स्वयं गांव जाकर आम लोगों से बातचीत व सफाई की हालात देखी।
विकास विभाग की मुखिया सीडीओ अंकिता जैन ने नंगलवार से मार्च माह तक ब्लाक आपके दवार कार्यकन को शुभारंभ कर यह संदेश दिया कि हर ब्लाक ने विकास की नब्ज टटोली जाएगी और खानियों को दुरूस्त कराने के साथ लापरवाही बरतने वालों पर चाबुक भी चलेगी। झंझरी की ग्रानपंचायत में डीडीओ सुशील कुमार श्रीवास्तव नोडल अधिकारी रहे। सीडीओ अंकिता जन ने कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की ओर छूटे हुए लोगों से आवेदने कराने का निर्देश दिया।
समूह व मनरेगा को सक्रिय बनाने के लिए कहा। संचालन खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडेय ने किया। प्रधान सोनू शुक्ला ने सोड़ीओ का स्यानत किया। सचिव रोहित कुमार ने योजनाओं की जानकारी दी। रूपईडीह ब्लाक में ग्रान पंचायत देवतहा ने ब्लाक आपके दयार कार्यकम का आयोजन किया गया जिसने नोडल अधिकारी जिलाकृषि अधिकारी प्रमोद कुमार रहे (यहा पर बीडीओ अनय कुमार सिह एडीओ पंचायत गिरजेश पटेल, आजन खा, रोशन लाल, अजीत कुमार ने समस्याएं सुनी। बेलसर ने ग्राम पचायत गोड्या ने मोडल डीडी एत्री कल्चर प्रेम कुमार ठाकुर रहे बीडीओ विजय कांत मिश्र सचिय राकेश तिवारी प्रशान्त माजूद रहे। रिपोर्ट हरि नारायण शुक्ल ब्यूरोचीक दैनिक भास्कर गोडा |