BLO ने क्यों खाया जहर? मौत से पहले पत्नी से कहा था- SDM, BDO और लेखपाल बना रहे थे दबाव… SIR ने ली एक और जान!

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज विकासखंड में एक शिक्षक की मौत ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतक शिक्षक का नाम विपिन यादव था, जो गोंडा जिले में BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) की ड्यूटी कर रहे थे। लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। परिजनों और साथी शिक्षकों का आरोप है कि लगातार दबाव और मानसिक प्रताड़ना के चलते विपिन यादव ने जहर खा लिया।

मूल रूप से जौनपुर जिले के रहने वाले विपिन यादव प्राथमिक विद्यालय जैतपुर माझा में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात थे। उन्हें मतदाता सूची (SIR) कार्यक्रम के तहत गोंडा जिले की खेमपुर ग्राम पंचायत में BLO की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। परिजनों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान लगातार फोन कॉल, मैसेज और अधिकारियों का दबाव उन्हें परेशान कर रहा था, जिससे उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई।

परिजनों ने बताया कि विपिन यादव ने मरने से कुछ देर पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें वह साफ-साफ कह रहे हैं कि SDM, BDO और लेखपाल के लगातार दबाव और अपमानजनक व्यवहार से तंग आकर उन्होंने जहर खाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विपिन की आवाज में दर्द और बेबसी स्पष्ट सुनी जा सकती है।

घटना के दिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर साथी शिक्षकों ने उन्हें तुरंत गोंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहाँ उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मंगलवार शाम को विपिन यादव ने दम तोड़ दिया।

शिक्षक समुदाय में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ सहित कई शिक्षक संगठनों ने इसे “प्रशासनिक आतंक” करार देते हुए कड़ी निंदा की है। संगठनों का कहना है कि चुनाव ड्यूटी के नाम पर शिक्षकों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसके कारण अक्सर ऐसी दुखद घटनाएं हो रही हैं।

वहीं, इस मामले में अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। परिजनों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिक्षक की मौत ने एक बार फिर चुनाव ड्यूटी के दौरान शिक्षकों पर पड़ रहे अत्यधिक दबाव और उनके मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी का मुद्दा उजागर कर दिया है। देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कब और क्या कदम उठाता है।

यह भी पढ़े : हरियाणा : बास्केट बॉल ऊपर गिरने से नेशनल प्लेयर हार्दिक की तड़पकर मौत, रोहतक में प्रैक्टिस के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, 16 साल के थे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें