Gonda : बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जोरदार जश्न

Gonda : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर गोंडा के भाजपाइयों ने जोरदार जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी, पटाखे दागे और गुलाल उड़ाया। ‘भारत माता की जय’ व ‘मोदी-नीतीश जिंदाबाद’ के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

पार्टी कार्यालय पर पूर्व जिला अध्यक्ष सूर्यनारायण तिवारी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की यह ऐतिहासिक जीत हुई है। बिहार की सम्मानित जनता और एनडीए कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई।
अनुपम प्रकाश मिश्र व मनीष सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव में जीत सुशासन की जीत है। राकेश तिवारी, आशीष त्रिपाठी, नंद किशोर व महिला पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

उधर, विधायक अजय सिंह की अगुवाई में भी कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर बधाई दी गई। केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, सांसद करण भूषण सिंह, विधायक रमापति शास्त्री, विधायक कटराबाजार बावन सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय व विधायक प्रभात वर्मा ने भी एनडीए कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें