
- वोट चोरी की बात करने वालों ने पीएम चोरी किया – पाठक
Gonda : भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को आजादी मिलने पर पीएम बनाने की चर्चा हुई लेकिन कांग्रेस ने पीएम पद चोरी करके जवाहर लाल नेहरू को पीएम बना दिया। भाजपा आयी तो सरदार पटेल के लिए सबसे बड़ी प्रतिमा गुजरात में स्थापित करायी। भाजपा के समय पटेल जी को भारत रत्न मिला ।
यह विचार विधान सभा कटराबाजार के पदयात्रा समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुवत पाठक ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने अपने परिवार के नाम संस्थानों के रखे लेकिन कान्तिकारियों का इतिहास छिपाया।

उन्होंने कहा कि सरदार बल्लग भाई पटेल की अगुवाई में कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत को एक मंत्र पर लाने काम हुआ। विधायक बावन सिंह ने कहा कि आज बातियों में समाज को बाटने का षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसस समाज कमजोर हो ।










