Gonda : तालाब में डूबने से बुआ-भतीजे की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

Colonelganj Gonda : थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम सेल्हरी मंडप के मजरा सूबेदार पुरवा में रविवार की दोपहर उस समय मातम छा गया जब तालाब में डूबने से बुआ-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 15 वर्षीय राधिका और 10 वर्षीय रवि के रूप में हुई है।

कमलगट्टा तोड़ते वक्त हुआ हादसा

बताया जाता है कि राधिका और रवि दोपहर बाद खेत में धान काटने गए थे। पास में स्थित तालाब में कमलगट्टा देखकर उसे तोड़ने के लिए रवि तालाब में उतर गया। गहरे पानी में पहुंचने से वह डूबने लगा। भतीजे को डूबता देखकर राधिका उसे बचाने के लिए तालाब में उतर गई और गहरे पानी में पहुंचने से दोनों डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को तालाब से बाहर निकाला, तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में दोनों को कर्नलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कर्नलगंज लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, मृतकों के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि यदि डॉक्टर समय से उपचार करते, तो शायद बच्चों की जान बचाई जा सकती थी।

गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। राधिका और रवि की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें