
गोंडा : कंसल्टिंग इंजीनियर्स एवं आर्किटेक्ट कल्याण संघ ने विभागीय अभियंताओं के समान वेतनमान और सेवा नियमावली बनाने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष व विधायक बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि पंचायती राज विभाग ने कार्यों का प्राक्कलन और माप पुस्तिका तैयार करने के लिए जिलों में कंसल्टिंग इंजीनियर्स तैनात किए हैं। उनकी तैनाती को तीस साल हो गए, लेकिन मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। विभागीय अभियंता के समान वेतनमान दिया जाए। अन्य विभागों के अभियंता पंचायतों के कार्य करते हैं, जो गलत है, क्योंकि हमारा काम करने पर ही मानदेय मिलता है। ऐसे में दूसरों का हस्तक्षेप उचित नहीं है।
संगठन ने नेता प्रतिपक्ष माताप्रसाद पांडेय को मांग पत्र सौंपा। इसके साथ ही बलरामपुर विधायक पल्ट्राम को भी ज्ञापन सौंपा।
आशीष मिश्र, अल्का वर्मा, ज्योत्सना, अमित चौरसिया, कृष्ण कुमार राय समेत अन्य लोग शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा