
Gonda : कर्नलगंज तहसील में अधिवक्ताओं और एसडीएम के बीच विवाद गहराता जा रहा है। दोनों के बीच तकरार अब तबादले की मांग तक पहुंच गई है। बुधवार को अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
विवाद की शुरुआत तब हुई जब एसडीएम नेहा मिश्रा ने अधिवक्ताओं पर प्रशासनिक माहौल बिगाड़ने और गलत तरीके से काम कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। वहीं, अधिवक्ताओं ने पलटवार करते हुए तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाया।
दोनों पक्षों के बीच यह मामला अब इतना बढ़ गया है कि बार और बेंच के रिश्तों में तनातनी साफ नजर आ रही है। अधिवक्ता संघ ने स्पष्ट कहा है कि जब तक एसडीएम का तबादला नहीं होता, हड़ताल जारी रहेगी।










