Gonda : प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, शिवनारायन सिंह इंटर कॉलेज की मान्यता रद्द

Gonda : उत्तर प्रदेश शासन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त शिवनारायन सिंह इंटर कॉलेज, कर्नलगंज की मान्यता रद्द कर दी है। इस कदम से शिक्षा जगत में हलचल मच गई है और अब छात्रों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, जांच में यह पाया गया कि विद्यालय जिस भूमि पर मान्यता प्राप्त कर संचालित किया जा रहा था, वहां वास्तविक रूप से कोई भवन या शैक्षिक गतिविधि नहीं हो रही थी। उप सचिव संजय कुमार द्वारा 24 सितम्बर 2025 को जारी आदेश के अनुसार, वर्ष 2016 में ग्राम लालेमऊ के गाटा संख्या पर मान्यता प्राप्त होने के बावजूद, विद्यालय का वास्तविक संचालन कर्नलगंज नगर के भैरवनाथपुरवा मोहल्ले में किया जा रहा था।

यह पूरी जांच वर्ष 2020 में शुरू हुई, जब ग्राम लालेमऊ निवासी अवधेश कुमार सिंह ने शासन को शिकायत भेजी। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवनारायण सिंह इंटर कॉलेज की मान्यता जिस भूमि पर आधारित थी, वहां कोई भवन नहीं है और विद्यालय वास्तव में किसी अन्य स्थान पर संचालित हो रहा है।

शिकायत के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा ने तिरसिया जांच समिति गठित की। समिति ने कई बार कॉलेज प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। बाद में समिति ने शासन को अपनी रिपोर्ट भेजी, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए।

इस आदेश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अब शासन ने छात्रों के सुरक्षित समायोजन के लिए अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि छात्रों के शैक्षणिक हितों को देखते हुए किसी भी छात्र को शिक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा।

डॉ. रामचंद्र ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं को रोकने के लिए विद्यालय मान्यता प्रक्रिया को और कड़ा किया जाएगा और सभी स्कूलों पर नियमित निगरानी जारी रहेगी।

यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित

धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें