गोंडा : यूरिया संकट पर AAP ने उठाई आवाज़, SDM मनकापुर को सौंपा ज्ञापन

गोंडा। जिले में यूरिया खाद की किल्लत के चलते किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सहकारी समितियों पर भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन पर्याप्त आपूर्ति न होने के कारण सैकड़ों किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं।

इस संकट के विरोध में आम आदमी पार्टी ने शनिवार को तहसील मनकापुर में प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व दिग्गज पांडेय, अजय कुमार मिश्र और शिवम कुमार ने किया।

ज्ञापन में मांग की गई कि किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराई जाए, साथ ही वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोका जाए। पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें