गोंडा : बाजार जाते समय सरयू नहर में डूबा युवक, परिजनों में कोहराम

  • सरयू नहर मनकापुर शाखा में हुई घटना, खोताखोर बुलाये गये

गोंडा। गोंडा के कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र के अड़बड़वा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां के निवासी 32 वर्षीय अनोखी लाल उर्फ पिंटू प्रजापति ने सरयू नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली। यह घटना खरगूपुर थाना क्षेत्र के मंगल भट्ठा के आर्यनगर की है। सुबह घर पर पत्नी सीतावती के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद पिंटू ने यह कदम उठाया।

राहगीरों ने पिंटू को नहर में कूदते देखा और तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खरगूपुर थाना पुलिस ने गोताखोरों और SDRF की टीम को बुलाया। खोजबीन में लगी टीमें तीन घंटे से प्रयास कर रही हैं। थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। जांच में यह भी पता चला है कि पिंटू शराब का सेवन करता था, जिससे अक्सर उसका पत्नी के साथ विवाद होता था। शराब पीने के बाद वह अक्सर मंगल भट्ठे के पास बने पुल पर बैठ जाता था। पिंटू के चार बच्चे हैं: 12 वर्षीय चांदनी, 8 वर्षीय तन्नू, 5 वर्षीय नीलू और 4 वर्षीय प्रीतम। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है, जो अभी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

मौके से तीन किलोमीटर दूर भी SDRF और गोताखोरों द्वारा खोज अभियान जारी है। सरयू नदी में तेज बहाव के कारण अभी तक पिंटू का कोई पता नहीं चल पाया है। सीतावती का रो-रो कर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें