गोंडा : पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, बुलेट चोरी मामले का हुआ बड़ा खुलासा

गोंडा : जहां कल देर शाम थाना इटियाथोक क्षेत्र में एसओजी व थाना इटियाथोक की संयुक्त टीम द्वारा लालापुरवा से हर्रैया झूमन जाने वाली सड़क पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश मनीष तिवारी और उसका साथी सुरेंद्र कुमार भारती को गिरफ्तार किया गया।

दोनों बदमाश मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने तत्परता से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। दोनों आरोपी जनपद गोंडा के ही निवासी हैं।

मनीष तिवारी के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल गोंडा में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मनीष तिवारी के कब्जे से एक अवैध तमंचा (.315 बोर) मय जिंदा व खोखा कारतूस तथा चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है।

बुलेट चोरी की घटना का था मामला

थाना इटियाथोक में तैनात सिपाही राघवेंद्र प्रताप शाही ने थाना इटियाथोक में लिखित तहरीर दी थी कि दिनांक 19 अगस्त को दोपहर में कस्बा इटियाथोक, गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर स्थित उनके आवास के बाहर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल (UP 43 BH 6159) को दो अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे।

सूचना पर तत्काल थाना इटियाथोक में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इटियाथोक एवं प्रभारी एसओजी/सर्विलांस को घटना के अनावरण हेतु लगाया।

सूचना मिलने पर हुई मुठभेड़

साक्ष्य संकलन और पतारसी-सुरागरसी के दौरान 31 अगस्त को थाना इटियाथोक व एसओजी की संयुक्त टीम अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमणशील थी।
इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी में संलिप्त अभियुक्त ग्राम लालापुरवा की ओर से बुलेट मोटरसाइकिल पर आ रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल ग्राम लालापुरवा से हर्रैया झूमन जाने वाली सड़क पर अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें मनीष तिवारी के पैर में गोली लगी।
उसका साथी सुरेंद्र कुमार भारती मौके से भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने तत्परता से उसे भी पकड़ लिया।

घायल मनीष को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल गोंडा ले जाया गया।

एसपी ने अस्पताल पहुंचकर की समीक्षा

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायल अभियुक्त से पूछताछ की। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और मीडिया से भी बात की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें