Gonda : पीसीएस प्री परीक्षा में दोनों पालियों में 7812 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

Gonda : रविवार को जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गयी जिसमें 7812 परीक्षार्थी दो पालियों में शामिल हुए । प्रथम पाली की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर 3920 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया । दूसरी पाली 3892 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज करायी। उन्हें कड़ी सुरक्षा और तीन स्तरीय चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम रहे।

प्रत्येक केंद्र पर 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र पेन और आधार कार्ड के अलावा कोई अन्य सामग्री केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं रही। इस संबंध में दिशा-निर्देश परीक्षा केंद्रों के बाहर लगाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी। पहली पाली सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक रही।

पहली पाली के लिए परीक्षार्थी सुबह 08:00 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर गहन जांच की गयी। प्रश्न पत्रों को जिला कोषागार से कड़ी सुरक्षा के बीच मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। प्रश्न पत्रों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोला और वितरित किया। परीक्षा समाप्त होने के बाद बचे हुए प्रश्न पत्रों को भी सीसीटीवी की निगरानी में सील कर वापस जिला कोषागार में जमा किया। परीक्षा के दौरान केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी और किताबों की दुकानें बंद रही। रिपोर्ट हरि नारायण शुक्ल।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें