दिशा पटानी के घर गोल्डी बरार ने करायी फायरिंग,एसटीएफ की गिरफ्त में दो बदमाश

Lucknow : 12 सितम्बर की सुबह लगभग 3ः45 बजे बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की सनसनीखेज वारदात कुख्यात गोल्डी बरार के इशारे पर हुई थी। एसटीएफ की टीम और सीआई दिल्ली टीम ने गाजियाबाद में संयुक्त रूप से बदमाश रविन्द्र और अरूण को मुठभेड़ में मार गिराया है।

दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
थाना कोतवाली बरेली में पंजीकृत मुक़दमे में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए तत्काल खुलासे के सख्त निर्देश दिये थे। एसटीएफ ने इस मामले में आने-जाने वाले रूट के सीसीटीवी फुटेज और आस पास के प्रदेशों के क्राइम रिकॉर्ड्स से मिलान तथा तकनीकी विश्लेषण से घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों की पहचान रविन्द्र पुत्र कल्लू निवासी कहनी, रोहतक और अरुण पुत्र राजेंद्र निवासी इंडियन कॉलोनी, गोहना रोड,सोनीपत के रूप में हुई थी।

यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और सीआई यूनिट दिल्ली की संयुक्त टीम से थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद में मुठभेड़ हुई है जिसमे दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया है । दोनों घायल बदमाश रोहित गोदारा- गोल्डी बरार गैंग के सक्रिए सदस्य है और रविन्द्र कई घटनाओं में शामिल रहा है । मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल और काफ़ी कारतूस बरामद हुए है ।

ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली

Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें