
भास्कर ब्यूरो
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत की बेटी प्रीति नैन ने एथेंस ग्रीस ओपन इंटरनेशनल वूशु चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया।
आज बागपत पहुंचने पर प्रीति नैन ने मिडिया से बात करते हुए कहा, “हमारी जो सरकार है वह स्पोर्ट्स को बहुत सपोर्ट करती है, जो मेरी जॉब लगीं है वो सब सरकार की देन है। मैं अब जो जॉब कर रहीं हूं उसमें जॉब कम और स्पोर्ट्स ज्यादा करने को मिल रहा है। में बहुत खुश हूं ऐसी सुविधा पिछली सरकारों में नहीं थी। लेकिन अब इस सरकार में स्पोर्ट्स से भर्ती होने वालों को जो सुविधा दी जा रहीं है वो बहुत अच्छी सुविधा है सरकार बहुत सपोर्ट कर रहीं है।”
दरअसल, बागपत पहुंचने पर प्रीति नैन का फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। प्रीति ने 56 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता। वही इस दौरान कोच व सचिव बागपत वूशु संघ राजविपिन जोशिया ने बताया की 27 फरवरी से 3 मार्च तक ऐथेन्स ग्रीस में चली ओपन इंटरनेशनल वूशु चैंपियनशिप में सम्पूर्ण खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए प्रीति नैन ने गोल्ड मेडल हासिल किया।
इस दौरान मेडल जीतकर आई प्रीति नेन ने कहा की आज मुझे गर्व है की मेने गोल्ड मेडम जीतकर अपने जिले का नाम नहीं बल्कि भारत देश का नाम भी रोशन किया है। इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिताओं मे मेडम हासिल कर चुकी है। दरअसल प्रीति नैन बागपत मे अपने गांव पहुंचने से पहले बागपत के गुफा वाला मंदिर मे पहुंची। जहाँ प्रीति ने अपने परिजन व कोच के साथ दर्शन किए। जिसके बाद देश भक्ति गीतों के साथ डीजे संग अपने गांव सरुरपुर पहुंची। जहाँ ग्रामीणों ने प्रीति का भव्य स्वागत किया।