
- सावन के सोमवार को छोड़ अन्य दिन लगेंगी दुकानें
- विधायक अमन गिरि ने दिया आश्वासन
गोला गोकर्णनाथ: सावन माह में अलीगंज रोड पर सदर चौराहे से सिनेमा चौराहे तक पटरी दुकानदारों को हटाए जाने के प्रशासनिक आदेश से नाराज रेहड़ी-ठेला व्यवसायियों ने शनिवार को विधायक अमन गिरि के आवास पर पहुंचकर अपनी पीड़ा साझा की। दुकानदारों ने विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि उनकी रोजी-रोटी का जरिया छीना न जाए। विधायक ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि सावन के सोमवार को छोड़कर अन्य दिनों में दुकानों को यथावत लगने दिया जाएगा।
स्थानीय प्रशासन द्वारा सावन के पावन महीने में अलीगंज रोड पर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-पटरी, ठेला या खोमचा लगाने पर रोक लगा दी गई थी। यह आदेश अचानक आया, जिससे क्षेत्र के छोटे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकान हटने के कारण कई परिवारों की आजीविका पर संकट मंडराने लगा।
प्रशासन के इस फैसले के विरोध में दर्जनों दुकानदार विधायक आवास पर पहुंचे और अपने हक की लड़ाई के लिए गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उनका समस्त जीवन पटरी की इन दुकानों पर निर्भर है। यदि ये दुकानें हटा दी जाती हैं तो उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे।
दुकानदारों की बात सुनने के बाद विधायक अमन गिरि ने उन्हें पूरा भरोसा दिलाते हुए कहा कि, “अगर हम किसी को बसा नहीं सकते, तो उसे उजाड़ने का भी हमें हक नहीं है। किसी भी दुकानदार को रोजी-रोटी से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। सावन माह में व्यवस्था बनाए रखने हेतु सोमवार को दुकानें नहीं लगेंगी, लेकिन बाकी दिनों में सभी दुकानदार अपनी दुकानें लगा सकते हैं।”
विधायक के इस आश्वासन से दुकानदारों को बड़ी राहत मिली है। लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि प्रशासन भी इस निर्णय का सम्मान करेगा।
इस मौके पर दिलीप गुप्ता, जीशान, मिथुन, आकाश गुप्ता, सूरज मिश्रा, दीपक, दीपू, छोटू, सुधीर, दिनेश, सूरज, अन्नूलाल, रोहित, ठाकुर, जयचंद, अनु, सुदामा, चंद्रशेखर, शिवा, राजू सहित कई रेहड़ी-पटरी दुकानदार उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/
बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/
कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/