
Gola Gokarnath: आगामी 14 जुलाई को सावन के पहले सोमवार पर उमड़ने वाली भारी भीड़ और संभावित चुनौतियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने गोला कोतवाली में कैंप लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की और अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
एसपी संकल्प शर्मा ने एएसपी पवन कुमार, सीओ सदर रमेश तिवारी, सीओ पलिया यादवेन्द्र यादव, सीओ गोला शिवम गौतम, सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह, सीओ मितौली व धौरहरा के सीओ शमशेर बहादुर सिंह सहित जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर सावन मेले के मद्देनज़र सुरक्षा प्रबंधों की रूपरेखा तैयार की।
बैठक में प्रभारी निरीक्षक गोला अंबर सिंह, प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय समेत तमाम थानाध्यक्षों और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यापक सतर्कता बरती जाए।
कांवड़ यात्रा पर विशेष फोकस, मंदिर परिसर का किया स्थलीय निरीक्षण
बैठक के उपरांत अधिकारियों की टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ अलीगंज रोड से शिवम चौराहा होते हुए शिव मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मंदिर परिसर, मार्गों पर संभावित भीड़, मार्ग डायवर्जन, बैरिकेडिंग, पेयजल एवं चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य जरूरी इंतजामों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कांवड़ियों की आवाजाही को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए चिन्हित रूट पर निगरानी के विशेष बिंदु तय किए गए। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है, जिसके लिए कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रात से शुरू होगी व्यवस्था लागू करने की प्रक्रिया
निरीक्षण के बाद तय किए गए सुरक्षा प्लान को शनिवार रात से ही अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग, ड्रोन निगरानी और यातायात व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों को लेकर अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं।
इस मौके पर एसएसआई देवेंद्र सिंह, एसआई सर्वेश मौर्य, एसआई युवराज बालियान, एसआई जितेंद्र सिंह, एसआई राजन, टीएसआई सचिन गंगवार, आरक्षी राजन तिवारी, सुनील, प्रदीप, अनुज सागर, गौरव सहित महिला पुलिसकर्मी व होमगार्ड भी उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कसर नहीं
एसपी संकल्प शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। ड्रोन कैमरों से निगरानी, कंट्रोल रूम की स्थापना और संवेदनशील स्थानों पर विशेष सुरक्षा बल की तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:
‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/
बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/
कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/