Gola Gokaran Nath: हीट वेव से राहत: सदर चौराहे और नीलकंठ मैदान में बने कूलिंग पॉइंट

Gola Gokaran Nath: प्रदेश में बढ़ती गर्मी और भीषण हीट वेव को देखते हुए आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। सदर चौराहे और नीलकंठ मैदान में अस्थायी रूप से कूलिंग पॉइंट स्थापित किए गए हैं, जहां राहगीरों, श्रमिकों, यात्रियों और जरूरतमंदों को गर्मी से राहत मिलेगी।

शुक्रवार को सदर चौराहे पर बने इस कूलिंग पॉइंट का विधिवत शुभारंभ भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन सुर्जन लाल वर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि गर्मी से बेहाल जनता को राहत पहुंचाने के लिए किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।

पेयजल, कूलर और विश्राम की सुविधा उपलब्ध

कूलिंग पॉइंट पर चारों ओर से ढका हुआ टेंट लगाया गया है जिसमें कूलर, ठंडे पेयजल के लिए वाटर कूलर और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था विशेष रूप से रिक्शा चालकों, मजदूरों, राहगीरों और दूर-दराज से आने वाले शिवभक्तों को ध्यान में रखकर की गई है। नीलकंठ मैदान स्थित कूलिंग पॉइंट भी इसी प्रकार से आमजन को राहत पहुंचा रहा है।

हीटवेव पॉइंट जरुरतमंदों के लिए जीवनदायिनी पहल: विजय शुक्ला

पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ ने बताया कि इस कूलिंग पॉइंट की स्थापना का उद्देश्य हीट वेव के प्रभाव से आमजन को राहत देना है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी स्थानों पर ऐसी व्यवस्था की जाएगी।

उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर कुम्भी मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र कटियार, भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा, सभासद राजेश वर्मा, दानिश राइन, सुशील कुमार, धर्मेन्द्र बाल्मीकि, नगर मीडिया प्रभारी विजय मिश्रा, नगर मंत्री धीरज बाजपेयी, काके सहगल, अनुराग गुप्ता, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा तथा वरिष्ठ लिपिक अमित श्रीवास्तव समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नगरवासियों ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की है और इसे गर्मी में राहत देने वाली एक संवेदनशील और मानवीय पहल बताया है।

ये भी पढ़ें:

मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/

यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…