
Gola Gokaran Nath: सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग और समाज में फैलती अश्लीलता को लेकर स्थानीय सामाजिक संगठनों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन शुक्रवार को एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता को सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर तेजी से फैल रही अश्लील वीडियो, ऑडियो, फोटो और लेखों पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की गई।
नाबालिगों पर पड़ रहा मानसिक व नैतिक असर
ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान समय में अश्लील सामग्री बड़ी आसानी से नाबालिगों की पहुंच में आ रही है, जिससे उनकी मानसिक स्थिति व नैतिक मूल्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यह स्थिति केवल बच्चों की सोच को विकृत करने तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में साइबर अपराध और अनैतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दे रही है।
तीन संगठनों की संयुक्त पहल
इस अभियान का नेतृत्व ‘मिशन सामाजिक परिवर्तन’, ‘दलित शोषित जागरूकता मंच’ और ‘बहुजन क्रांति वैचारिक जागरूकता मंच’ ने संयुक्त रूप से किया। इन संगठनों ने एकजुट होकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा, जिसमें सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री की सख्त निगरानी, उसे हटाने की ठोस व्यवस्था और ऐसे कार्यों में लिप्त व्यक्तियों या समूहों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग प्रमुख रूप से की गई।
साइबर सेल को सक्रिय करने और जन जागरूकता की मांग
ज्ञापन में साइबर क्राइम सेल को इस दिशा में अधिक सक्रिय करने, त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस सामग्री के दुष्प्रभाव से अवगत कराने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।
ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ताओं समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल
ज्ञापन सौंपने वालों में ‘मिशन सामाजिक परिवर्तन’ के अध्यक्ष अधिवक्ता रमाकान्त चौधरी के अलावा विवेक कुमार गौतम, अशर्फीलाल गौतम, विक्रम सिंह, खलील अहमद, सरजीत कुमार, मनोज रावत, अनुज कुमार गौतम और संतोष भारती सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/
यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/