
गोडा : दलित युवती की शादी तय थी और उसके हाथ पीले होने से दो दिन पहले दिनदहाड़े धान के खेत में गला कसकर हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना के तीसरे दिन हत्या का खुलासा रात में पुलिस मुठभेड़ में हुआ, जब पूर्व प्रधान नौकर सनी सिंह को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी बहराइच का रहने वाला है। उसके कब्जे से अवैध असलहा, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
कानून व्यवस्था में अमीर-गरीब सभी सुरक्षित हैं, लेकिन देहात कोतवाली क्षेत्र के पूरे ललक गांव निवासी ज्योति 19 वर्ष, पुत्री पुजारी पासवान का शव धान के खेत में दोपहर बाद मिला। बगल में तालाब है, जहां कुछ मछुवारे शिकार करने आए थे। युवती के मुंह से खून बह रहा था, कपड़े फटे थे। प्रतीत हो रहा था कि लड़की से संघर्ष हुआ था।
पिता दवा लेने मां के साथ गए थे। लौटकर घर आने के बाद जब बेटी काफी देर तक नहीं मिली तो मां धान के खेत में गई। इधर-उधर देखा तो खेत के बीचोबीच बेटी अचेत अवस्था में मृत पड़ी थी। मां चिल्लाकर रोने लगी, तभी पिता और घर के अन्य लोग तथा प्रधान भी मौके पर पहुंचे।
सूचना पाकर पुलिस, कोतवाल, सीओ, अपर पुलिस अधीक्षक, फोरेंसिक टीम और एसपी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गईं।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल