Goda : अभद्रता कर जबरन वसूले पांच हजार, पीड़ित ने एसपी-आईजी से लगाई गुहार

Dhanepur, Gonda : थानेदार के कंधे पर कदम रखकर सिपाही थाने की लक्ष्मणरेखा लांघ गए और एक युवक को बुलाकर अभद्रता करते हुए पांच हजार रुपये वसूल लिए। पीड़ित ने इसकी रिकॉर्डिंग कर मामला एसपी और आईजी देवपाटन मंडल को भेज दिया। अब ये दोनों सिपाही जांच के घेरे में हैं।

धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रूद्रगढ़ नौसी के मजरा घुसवा गांव निवासी जुबेर पुत्र रफ़ीउल्ला ने पुलिस अधीक्षक व डीआईजी देवीपाटन मंडल को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके भाई अनवार का किसी से लेन-देन का विवाद है। इसी सिलसिले में धानेपुर पुलिस जुबेर को बहला-फुसलाकर थाने ले गई। वहां उसके साथ अभद्रता की गई और सवाल-जवाब करने पर उसे मारा-पीटा गया। इसी दौरान जुबेर का मोबाइल पटककर क्षतिग्रस्त कर दिया गया और बिना किसी शिकायत के घंटों हवालात में बैठाए रखा गया।

छोड़ने के लिए 25 हजार रुपये की मांग की गई, लेकिन जुबेर ने असमर्थता जताई तो 5 हजार रुपये लेकर छोड़ दिया गया। इसके बाद शेष 20 हजार रुपये के लिए थाने के सिपाही द्वारा फोन कर धमकाया जाने लगा। पीड़ित ने कॉल रिकॉर्डिंग करके एसपी और डीआईजी से शिकायत कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है।

इससे पहले एक दारोगा गया जेल

धानेपुर में इससे पहले भी एक दारोगा अंकित यादव को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फरियादियों से वसूली के मामलों में अमरीश मिश्रा और अनिमेष पांडेय भी इसी थाने से पुलिस लाइन तक का सफर तय कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट,  हेल्पलाइन नंबर जारी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना ने टीटीपी कमांडर अलीमुल को मार गिराया, 8,000 से ज्यादा आतंकी अभी भी मौजूद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें