Goa Stampede :  जात्रा उत्सव में बिजली का करंट दौड़ने से मची भगदड़? श्रद्धालु बोले- ‘जान बचाने को सब भागने लगे…’

Goa Temple Stampede : गोवा के शिरगांव में हुए लैराई जात्रा के दौरान भगदड़ की घटना ने सभी महाकुंभ घटना की याद दिला दी। जात्रा उत्सव के दौरान हुई भगदड़ में अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 80 से अधिक लोग घायल हैं। सभी घायलों का इलाज पास के जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, भगदड़ के कारणों की जांच की जा रही है। लेकिन कई दावों में यह कहा जा रहा है कि यह भगदड़ बिजली क झटका लगने की वजह से हुई।

लैरोई मंदिर में कैसे मची भगदड़?

शिरगांव मंदिर में हर साल आयोजित होने वाली लैराई देवी मां की यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी थी। रात के समय भक्त आग के चारों ओर बैठकर मन्नतें मांग रहे थे, और कुछ अंगारों पर भी चल रहे थे। इसी समय, अचानक भीड़ में अफरा-तफरी फैल गई, जब भक्त धक्का-मुक्की करने लगे। भीड़ के अचानक बढ़ने और भीड़ नियंत्रण में कमी के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की मौत हो गई।

श्रद्धालु बोले- बिजली का झटका लगा था

लैरोई मंदिर में जात्रा के दौरान भगदड़ मचने की घटना की जांच की जा रही है। प्रशासन ने घटना की जांच के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री सावंत से बातचीत कर घायलों का हाल जाना और मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जानकारी के अनुसार, घटना जात्रा उत्सव में अंगारों पर चलने के दौरान घटी। जात्रा उत्सव के दौरान अंगारों पर चलने की मान्यता है। यह उत्सव देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी। भीड़ के भारी दवाब के चलते लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे।

वहीं, एक श्रद्धालु ने बताया कि वहां पर बिजली का करंट दौड़ गया था, जिससे लोग डर कर भागने लगे और एक-दूसरे को कुचलने लगे। वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। इसी के चलते हादसा हुआ और 7 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि इस हादसे में अबतक 80 लोगों के घायल को होने की जानकारी सामने आई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें