
लखनऊ। विशेष रेल सैलरी पैकेज के तहत उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने एक मृतक रेल कर्मचारी के परिजनों को 1 करोड़ का चेक सौंपा । यह चेक उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में कार्यरत लोको पायलट सुशील लाल के परिजनों को दिया गया जिनका निधन इसी वर्ष 11 मार्च को हुआ था। उनकी पत्नी को बीमा राशि का भुगतान किया गया ।
उत्तर रेलवे ने महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा की अगुवाई में अपने रेल कर्मचारियों को विशेष सुरक्षा कवर प्रदान करने के लिए एक विशेष सैलरी पैकेज स्कीम को इस वर्ष जनवरी में स्वीकृत किया था जिसके अंतर्गत कर्मचारी की दुर्घटना में आक्समिक मृत्यु हो जाने पर उनके परिवारजनों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने इस बात पर बल दिया कि इस तरह की पहल रेल कर्मचारी और उनके परिवारजनों की भलाई के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगी। निसंदेह जान की भरपाई नहीं की जा सकती मगर परिवार के भविष्य के लिए वित्तीय मदद बड़ा सहयोग करेगी। यह पहल रेलवे कर्मचारियों के कल्याण के प्रति रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।










