यूपी दिवस पर विकास की झलक, तीन दिवसीय प्रदर्शनी शुरू, 15 विभागों ने दिखाईं सरकारी योजनाएं

उन्नाव, उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर उन्नाव के निराला प्रेक्षागृह में एक भव्य विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन और जिला पर्यटन संस्कृति परिषद की ओर से आयोजित इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक पंकज गुप्ता और जिला अधिकारी गौरांग राठी, सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रदर्शनी देखने डी०आई०जी जेल डॉ० रामधनी वर्मा पहुंचे और उन्होंने जेल में बंद महिला बंदियों के हाथ की बनी प्रदर्शनी देखी। इसी के साथ उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष शाकुन सिंह भी प्रदर्शनी देखने पहुंची। बता दे कि प्रदर्शनी में 15 से अधिक सरकारी विभागों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशु चिकित्सा, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, कृषि, खादी ग्रामोद्योग और यूपीनेडा जैसे प्रमुख विभाग शामिल रहे। हर विभाग ने अपने स्टॉल के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना, नाटक और लोक गायन प्रस्तुत किए। सूचना विभाग से पंजीकृत आजाद आल्हा दल ने सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। श्रम विभाग की ओर से सुहानी और सौरभ को विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन