सैल्यूट तिरंगा की कोर कमेटी के सदस्य बनाए गए जीके पाठक

इमरान हुसैन
शाहबाद। राष्ट्रवादी सैल्यूट तिरंगा की कोर कमेटी का गठन हुआ है जिसमें उत्तर प्रदेश से चार लोगों को प्रतिनिधित्व दिया गया है जिस पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने साथियों को बधाई दी है। राष्ट्रवादी सैल्यूट तिरंगा की 10 सदस्य कोर कमेटी का गठन हुआ है ।जिसमें उत्तर प्रदेश से 4 लोगों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। शाहबाद के रहने वाले गिरीश कुमार पाठक जोकि सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय महामंत्री हैं। उनको सेल्यूट तिरंगा की 10 सदस्य कोर कमेटी में स्थान दिया गया है ।जिस पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने चुने गए चारों लोगों को बधाई दी है । जीके पाठक ने बताया कि जल्दी ही दिल्ली में विशेष राष्ट्रीय कोर कमेटी की मीटिंग आयोजित कर संगठन अगले क्रियाकलापों की रणनीति तय की जाएगी उन्होंने समस्त देशवासियों से सैल्यूट तिरंगा में पूर्ण सहभागिता प्रदान करने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें