
फतेहाबाद : हिसार रोड पर एक युवक को लिफ्ट देना पटवारी को महंगा पड़ गया। उक्त युवक पटवारी से मोबाइल फोन व नकदी छीनकर फरार हो गया। इस मामले में पटवारी की शिकायत पर सदर फतेहाबाद पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को वारदात के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक की पहचान चन्द्रभान पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी खाराखेड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से छीने गए मोबाइल व 2500 रुपये की नकदी बरामद कर ली है। पुलिस को दी शिकायत में हिसार के गांव सदलपुर निवासी राम सिंह भादू ने कहा है कि वह गांव लांधड़ी में पटवारी के पद पर नौकरी करता है। गत दिवस शाम को वह अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव सदलपुर जा रहा था। जैसे ही वह गांव भोड़ा होशनाक के पास पहुंचा तो एक युवक ने हाथ देकर उसका मोटरसाइकिल रूकवा लिया और कहा कि उसने खाराखेड़ी जाना है। वह उसे खाराखेड़ी तक लिफ्ट दे दे। इसके बाद युवक उसके मोटरसाइकिल पर बैठ गया। कुछ ही दूरी पर पहुंचे, तो लड़के ने उसे उतारने को कहा, जिस पर उसने मोटरसाइकिल रोक लिया। राम सिंह ने कहा कि मोटरसाइकिल रोकने के बाद उक्त युवक ने उसकी जेब में रखे मोबाइल फोन के अलावा 2500 रुपये की नकदी व अन्य कागजात जबरदस्ती छीन लिए और खेतों की तरफ फरार हो गया। पटवारी ने कहा कि इसके बाद वह अपने गांव सदलपुर चला गया और परिवार वालों को घटना के बारे में बताया। बाद में उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई जयदेव सिंह ने आरोपी के बारे में अहम सुराग जुटाते हुए उसे कुछ ही घंटों में काबू कर उससे मोबाइल व नकदी बरामद कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।