
लखनऊ : रेलवे का प्राथमिक दायित्व यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करना है। पूर्वोत्तर रेलवे का आधारभूत ढांचा तेजी से विकसित हो रहा है जिसके परिणामस्वरूप माल यातायात में भी वृद्धि हो रही है। सभी स्टेशनों पर मूलभूत यात्री सुविधाओं और परिचालनिक संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने अपने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिये।
उन्होंने समीक्षा बैठक में मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य योजना बनाकर परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और कार्य के दौरान आने वाली कमियों को तत्काल दूर किया जाए। मण्डल को यात्रियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए गुणवत्ता और समयबद्धता के उच्च मानकों को बनाए रखना होगा।
इसके बाद महाप्रबन्धक ने गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के द्वितीय इंट्री प्रवेश द्वार पहुॅचने पर स्टेशन के ले-आउट प्लान, द्वितीय इंट्री पर चल रहे आधारभूत संरचना विकास कार्यों,प्रथम इंट्री प्रवेश द्वार की तरफ नॉर्थ एवं साउथ टर्मिनल भवनों,वाणिज्यिक ब्लॉक,फ्लाईओवर, एयर कॉनकोर्स के विकास कार्यो का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश