
गाजियाबाद। कमिश्नरेट के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक के अजनारा मार्केट में पिज्जा लेने गए ग्राहक और दुकानदार के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मारपीट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार की शिकायत के आधार पर पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
हालांकि, मारपीट में तीन लोग ही दिखाई दे रहे हैं, लिहाजा दुकानदार द्वारा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसीपी ज्योत्सना पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के अजनारा मार्केट में रात्रि में दुकानदार द्वारा दुकान को बंद करके जाया जा रहा था। इसी बीच कुछ लोगों द्वारा पिज्जा खरीदने की बात की गई तो दुकानदार द्वारा मना कर दिया गया । इसी बात पर दुकानदार और ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है।
मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस की टीम दुकान पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई।

हालांकि इस मामले में दुकानदार सुदर्शन झा द्वारा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दी गई है। शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया गया है और लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।